डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के राज्यपाल और यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक श्री वी.पी. सिंह बदनौर आज स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा का हाल-चाल पूछने के लिए फोरटिस अस्पताल गए। बताने योग्य है कि श्री ब्रह्म मोहिन्द्रा बाइपास सजऱ्री के बाद फोरटिस अस्पताल, मोहाली के सी.सी.यू में दाखि़ल हैं।
श्री बदनौर ने आज श्री ब्रह्म मोहिन्द्रा की सेहत संबंधी जानने के लिए उनके इलाज में जुटे दिल के रोगों के माहिर डॉ. महंत और उनकी टीम से भी बातचीत की। डा. बिक्रम ने राज्यपाल को श्री ब्रह्म मोहिन्द्रा की सेहत संबंधी जानकारी दी जिनको 8 सितम्बर के दिन वायरल बुख़ार के इलाज के लिए अस्पताल में दाखि़ल करवाया गया था परन्तु टैस्टों से पता लगा कि उनके दिल में ब्लाकिज़ है, जिससे उनकी बाइपास सजऱ्री करनी पड़ी। ‘‘यह सजऱ्री सफल रही है और अब उनको आई.सी.यू. में शिफ़्ट किया गया है और वह अगले 48 घंटों के लिए डॉक्टरी देखरेख में हैं। उनकी हालत अब बेहतर है।’’
राज्यपाल ने उनकी पत्नी श्रीमती हरप्रीत मोहिन्द्रा और पुत्र मोहित मोहिन्द्रा और बख्श मोहिन्द्रा के साथ भी मुलाकात की और श्री मोहिन्द्रा के जल्दी सेहतयाब होने की कामना की। श्री ब्रह्म मोहिन्द्रा के परिवार ने यहाँ अस्पताल आने के लिए राज्यपाल का धन्यवाद किय।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।