श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पूर्व के जश्न मनाने संबंधी मंत्री ने लिया जायजा
डेली संवाद, चंडीगढ़
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के जश्न मनाने सम्बन्धी, जल सप्लाई और सेनीटेशन विभाग (डब्लयू.एस.एस.डी.) को सुल्तानपुर लोधी में आने वाले लाखों यात्रियों को पीने वाला पानी मुहैया करवाने, साफ़ -सफ़ाई कायम रखने, सफ़ाई का प्रबंध करने और कूड़े का प्रबंधन करने के अलावा समूचे प्रोग्राम को खुले में शौच रहित करवाने का महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है।
जल सप्लाई और सेनीटेशन मंत्री, श्रीमती रजिय़ा सुल्ताना ने विभाग द्वारा सुल्तानपुर लोधी में चल रहे इन विभिन्न प्रोजैक्टों की प्रगति का जायज़ा लिया। जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग द्वारा सुल्तानपुर लोधी में पूरे किए जाने वाले इन समूह प्रोजैक्टों पर कुल 13.65 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
रजिय़ा सुल्ताना ने कहा कि जल सप्लाई और सेनीटेशन विभाग को 500 एकड़ के क्षेत्र में फैली 8 पार्किंग साईटों और 100 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैली 12 लंगर साईटों में 24 घंटे पीने वाला साफ़ पानी मुहैया करवाने की जि़म्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि इस मंतव्य के लिए विभाग पाइपलाइन और मशीनरी के साथ 8 ट्यूबवैल लगाएगा और अब तक 4 ट्यूबवैल लगाने का काम मुकम्मल हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि पीने वाले शुद्ध पानी के भंडारण के लिए 5000 लीटर सामथ्र्य वाले एच.डी.पी.ई. वॉटर टैंक लगाए जाएंगे।
पानी का प्रबंध करने के लिए 8 ट्यूबवैल लगाए जाएंगे
मंत्री ने बताया कि शहर की सीमा में म्यूनिसीपल कमेटी की वॉटर सप्लाई के अलावा जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग द्वारा शुद्ध पीने वाला पानी मुहैया करवाने के लिए 35 विभिन्न स्थानों पर वॉटर ए.टी.एमस. और स्टेनलैस स्टील ट्रफें (पियाऊ) लगाए गए हैं। इसी तरह म्यूंसीपल की सीमा से बाहर 8 पार्किंग और 12 लंगर वाले स्थानों पर पीने वाले पानी की सप्लाई के लिए 107 उच्च-स्तरीय स्टेनलैस -स्टील वॉटर ट्रफ लगाए जाएंगे। हरेक पानी की ट्रफ में 10 फुट चौड़ाई में दोनों तरफ़ 5-5 टोंटियाँ लगाई जाएंगी।
सुल्ताना ने कहा कि इस प्रोग्राम में आने वाली संगत के लिए शहर, पार्किंग और लंगर की अलग -अलग साईटों पर 2000 अस्थाई शौचालय और 1500 यूरीनल लगाए जाने हैं। इसके अलावा दिव्यांगों के लिए 125 नहाने वाले और 50 स्पैशल शौचालय लगाए जाने हैं। इन शौचालयों की देखभाल और साफ़ सफ़ाई के लिए 1100 सफ़ाई कर्मचारी लगाए जाने हैं।
107 उच्च -स्तरीय स्टेनलैस -स्टील वॉटर ट्रफ (पियाऊ) लगाए जाएंगे
हवा और भूजल को गंदला होने से बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जायेगी। सिवरेज की 100 प्रतिशत गन्दगी का निपटारा मक्खू और ज़ीरा में लगे ट्रीटमैंट प्लाटों के द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा 30000 वर्ग फुट क्षेत्र पर स्वास्थ्य और साफ़ सफ़ाई सम्बन्धी जागरूक करने के लिए अलग -अलग स्थानों पर स्लोगन लगाए जाने हैं।
जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ने कहा कि इस समागम के मौके पर शुद्ध पानी मुहैया करवाने और सफ़ाई व्यवस्था की 24 घंटे निगरानी के लिए वैब बेस्ड मॉनिटरिंग डैशबोर्ड बनाया गया है। इस प्रोग्राम के दौरान यदि जल सप्लाई और सेनिटेशन की सुविधाओं सम्बन्धी कोई कठिनाई पेश आती है तो उसे 3 घंटे के अंदर -अंदर ठीक कर दिया जायेगा।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।