
डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में सैन्य भर्ती के अन्तर्गत आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा अब दिनांक 26 अक्टूबर 19 को आयोजित की जायेगी। जालंधर में दिनांक 01 अगस्त से 11 अगस्त के बीच आयोजित सैन्य भर्ती में जो अभ्यर्थी चिकित्सा जाँच के उपरांत योग्य पाये गये हैं, वे अपना प्रवेश पत्र पुनः जारी करवाऐं क्योंकि लिखित परीक्षा के दिनांक में बदलाव हुआ है।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि अभ्यर्थी अपना नया प्रवेश पत्र मुख्यालय भर्ती कार्यालय, जालंधर कैट से बनवाएँ। सभी सफल अभ्यर्थीयों से सेना ने अनुरोध किया है कि वो मुख्यालय भर्ती कार्यालय जालंधर कैंट में दिनांक 20 सितम्बर से 24 सितम्बर 19 के बीच पहुंच कर अपना नया प्रवेश पत्र बनवाएं।
सेना की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सभी अभ्यर्थी अपने साथ 4 पासपोर्ट आकार की फोटो लाना ना भूलें। अभ्यर्थी अपना RMDS No मुख्यालय भर्ती कार्यालय, जालंधर कैंट (Recruiting Office ( Headquarters ) में खुद जाकर या टेलीफोन नंबर (181-2266066) से पता कर सकते हैं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।







