CM अमरिंदर सिंह ने मंत्रियों को दी नसीहत, कहा – विधायकों के साथ नजदीकियां बढ़ाओ, पढ़ें वजह

Daily Samvad
5 Min Read

मुख्यमंत्री द्वारा सरकार के बाकी रहते कार्यकाल के लिए मंत्रियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश

डेली संवाद, चंडीगढ़
अपनी सरकार का आधा कार्यकाल पूरा होने के मद्देनजऱ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज कैबिनेट मंत्रियों को अपने सम्बन्धित विभागों के लिए व्यापक कार्य योजना बनाने और विधायकों के साथ नज़दीकी तालमेल के द्वारा विकास कामों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री और मंत्रीपरिषद ने पिछले 30 महीनों के दौरान सरकार द्वारा प्रगति और राज्य की विकास योजनाओं को आगे ले जाने सम्बन्धी विचार-चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अकाली-भाजपा सरकार की बुरी नीतियों के नतीजे के तौर पर राज्य में पैदा हुए वित्तीय संकट के बावजूद अपनी सरकार द्वारा अब तक किये कामों पर तसल्ली अभिव्यक्त की।

अपनी सरकार का आधा कार्यकाल पूरा होने को ‘‘ पिछले समय के कामों का जायज़ा लेने और बाकी रहते कार्यकाल के लिए विस्तृत रणनीति तैयार करने ’’ का समय बताते हुये मुख्यमंत्री ने ठोस कार्य योजना के साथ आगे बढऩे की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने मंत्रियों को नियमित आधार पर जानकारी और फीडबैक हासिल करने के लिए अपने सम्बन्धित क्षेत्रों वाले विधायकों के साथ नज़दीकी तालमेल के ज़रिये काम करने के लिए कहा।

प्रशासकीय दृष्टिकोण से भविष्य की रणनीति को देखना बेहद ज़रूरी है

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनैतिक और प्रशासकीय दृष्टिकोण से भविष्य की रणनीति को देखना बेहद ज़रूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘राजनैतिक तौर पर हमें यह पता लगाने की ज़रूरत है कि हमें लोगों के साथ बढिय़ा तालमेल कैसे करना है, हमारी प्राप्तियों को उन तक कैसे ले जाना है और तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत वाले उनके मुद्दों को कैसे प्राथमिकता देनी है।

सरकार की भूमिका के प्रशासकीय पक्ष को उजागर करते हुये मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से अपील की कि वह चुनावी वादों और मैनीफैस्टो के ऐलानों को लागू करने के सम्बन्ध में हुई प्रगति के नज़रिए से पिछले 30 महीनों के अपने कामों की समीक्षा करें। इस संदर्भ में उन्होंने मंत्रियों को भारत सरकार के प्रमुख प्रोग्रामों और सरकार के नये कानूनों / नीति की कारगुज़ारी की तरफ विशेष ध्यान देने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री ने समूह मंत्रियों को विभागों के पुनर्गठन और नीतियों और प्रोजेक्टों को निर्विघ्न और समय पर लागू करने के लिए कर्मचारियों की भर्ती की तरफ ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा क्योंकि सरकार राज्य के विकास के लिए अधिक सक्रिय है।

विभाग को अपनी प्राप्तियों को संपूर्ण तौर पर जांचना चाहिए

मुख्यमंत्री का विचार था कि हर विभाग को अपनी प्राप्तियों को संपूर्ण तौर पर जांचना चाहिए और उन मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए जिनका अभी तक प्रभावशाली ढंग के साथ हल नहीं किया गया था या अभी सरकार द्वारा उठाये जाने थे। उन्होंने सरकार की नीतियों में भरोसा रखने वाले लोगों की उम्मीदों को जल्द पूरा किये जाने को यकीनी बनाने पर ज़ोर दिया।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि जब सरकार के हरेक मैंबर ने इन 30 महीनों में मिसाली कारगुज़ारी दिखाई है, अब समय आ गया है कि इसको और आगे बढ़ाया जाये और उन सभी मंत्रियों को अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में सख्त मेहनत, वचनबद्धता और ठोस यतनों के साथ काम करने के लिए कहा।

हरेक क्षेत्र में काफ़ी प्रगति हुई

मुख्यमंत्री ने उनकी सरकार द्वारा किये हर वादे को सही अर्थों में यकीनी बनाने की अपनी निजी वचनबद्धता को दोहराया हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की तरफ से किये 161 ऐलानों में से 140 लागू कर दिए गए हैं और बाकी कार्य अधीन हैं।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने समूचे विकास के साथ-साथ सेहत, शिक्षा, औद्योगीकरण, कृषि और कानून और व्यवस्था के क्षेत्र में पंजाब को देश के अग्रणी राज्य के तौर पर पुन: राह पर लाने के लिए ठोस उपरालों की माँग की। मुख्यमंत्री ने कहा हरेक क्षेत्र में काफ़ी प्रगति हुई है और उनकी सरकार राज्य और इसके हरेक वर्ग के सर्वपक्षीय विकास को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है।

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *