डेली संवाद, जालंधर
पुलिस थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने 3 नशा तस्कर और 2 चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि यह कैप्सूल आरोपी महिन्दरपाल पुत्र बनारसी दास वासी भार्गव कैंप से खरीदते है। पुलिस ने जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिन्दरपाल को भी गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह एएसआई विजय कुमार ने नाकाबंदी दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी तिलक राज पुत्र गुरमीत राम वासी कोट सदीक, विशाल उर्फ चौपड़ा पुत्र मुन्ना लाल वासी गुरूनानक कालोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एलसीडी 3 मोबाइल और 4200 रूपये बरामद की है।







