प्रधानमंत्री मोदी ने साबित कर दिया कि राजनीति व्यापार नहीं, सेवा है : विनोद शर्मा

Daily Samvad
4 Min Read

भाजपा एससी मोर्चा एवं मेडिकल सैल द्वारा ऑक्सफ़ोर्ड हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया मेडिकल कैम्प

डेली संवाद, जालंधर

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जा रहा सेवा सप्ताह के पांचवे दिन जिला अध्य्क्ष रमन पब्बी कि अध्य्क्षता में भाजपा के एस सी मोर्चा एवं मेडिकल सैल के नतृत्व में ऑक्सफ़ोर्ड हॉस्पिटल के सहयोग से बाबा बालक नाथ मंदिर में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।

जिससे जिला अध्य्क्ष रमन पब्बी, सेवा सप्ताह के जिला संयोजक किशनलाल शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्य्क्ष सनी शर्मा, विनोद शर्मा, मुनीष विज विशेष तौर पर पहुंचे।

इस दौरान 300 लोगो की फ्री ई सी जी, ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट, बीपी, शुगर आदि टेस्ट किए गए। डॉक्टर गुरबीर सिंह गिल को भारत माता का चित्र देकर समानित किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रधान रमन पब्बी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचपन से ही अपना जीवन गरीबों व जरुरतमंदों को समर्पित किया। प्रधानमंत्री बनने के पहले दिन से जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गो की सेवा कर रहे है।

उन्होंने कहा चिकित्सकों की माने तो आज की भाग दौड़ भरी जिदगी में लोग अपनी सेहत का सही तरीके से ख्याल नहीं रख पाते हैं जिसके चलते हमारा शरीर लगातार बीमारियों का घर बनता जा रहा है। यही वजह है की आज हमारे देश में हर कोई व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हो चुका है।

इस अवसर पर विनोद शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, जिसे भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। 14 से 20 सितंबर तक क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में मथरा चक में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि राजनीति भी एक सेवा है, हमें सेवा भावना से लोगों की मदद समाज की भलाई के लिए काम करना चाहिए, जिसमें चाहे स्वच्छता अभियान हो या फिर गैस चूल्हे वितरित करना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर जिला संयोजक किशनलाल शर्मा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आज भारत देश की गिनती दुनिया के श्रेष्ठ देशों में होती है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सिद्घ कर दिया है की राजनीति एक सेवा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने गरीबो का दुःख दर्द अच्छी तरह देखा और महसूस किया हुआ है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरिन्दर ने गरीबो की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान,जैसे योजनाओं को पूरे देश में लागू किया है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के कारण ही कैंसर जैसी भयानक बीमारियों की मंहगी दवाइयां जनऔषदि केंद्रों में सस्ते दामों में मिल रही है।

इस अवसर पर जिला युवा मोर्चा अध्य्क्ष संजीव शर्मा,विनीत शर्मा,अमित भटिया,अजमेर सिंह बादल, संजीव पुरी, बृजेश शर्मा, राजीव हांडा,राकेश भटेजा मुकेश वालिया,सोनू दिनकर, अनु शर्मा,दुष्यन्त वर्मा,चन्दन भनोट,नितिन गुलाटी,अमरजीत सिंह साही,अश्वनी कुमार,बलराज कुमार,ओम प्रकाश,संदीप तोमर,अन्य मौजूद रहे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *