मुंबई। अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक को लेकर प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं. सोनाली बोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में किया जा चुका है. अब फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।
इस दौरान सोनाली बोस ने प्रियंका चोपड़ा से एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि द स्काई इज पिंक के एक सीन के दौरान प्रियंका बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थीं. सोनाली बोस ने बताया कि, शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा एक इमोशनल सीन के दौरान फूट-फूट कर रोने लगीं थीं. अभिनेत्री इतनी ज्यादा इमोशनल हो गई थी कि शूट के बाद भी उनके आंसू थम नहीं रहे थे।
सोनाली के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा बार-बार मुझसे यही कह रही थी कि मुझे माफ कर दो… मुझे माफ कर दो…’ उन्होंने कहा,’ प्रियंका कहे जा रही थी कि मुझे माफ कर दो. अब मुझे समझ में आया कि एक बच्चे को खोने का दर्द क्या होता है. मुझे इश्लू के लिए बहुत दुख है और मैंने प्रियंका को थामा हुआ।
बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा रोते हुए जिस इश्लू का नाम ले रही थीं, वह सोनाली बोस का बेटा ईशान था. जिसकी 16 साल की उम्र में मौत हो गई थी. साल 2013 में ईशान को इलेक्ट्रिक रेजर से करंट लग गया था और उसकी डेथ हो गई थी।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।








