हीरो साइकिल के MD पंकज मुंजाल ने इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च किया
नई दिल्ली। हीरो साइकिल के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज मुंजाल ने इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च किया। इस मौके पर मुंलाज ने कहा कि मैंने अपने जीवन में ग्रोथ रेट का गिरना देखा है लेकिन ग्रोथ रेट का सिकुड़ना 55 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ। पंकज मुंजाल ने कहा कि आंकड़े कह रहे हैं कि गिरावट हो रही है। कई अर्थशास्त्री भी मानते हैं कि लोगों के खरीद करने की घटी है।
पंकज मुंजाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देहात और शहरी बाजार में खरीद करने की क्षमता घट रही है। लोग बचत करना चाहते हैं, शोरूम नहीं जाना चाहते। हो सकता है वह एक डर है और वह एक डेढ़ साल से हमें दिख रहा है, जिसे दूर करने की जरूरत है। मुंजाल ने कहा कि पूरी तरह व्यवस्था में इलेक्ट्रिक व्हीकल को कल्चर में लाना होगा। इसके लिए बैटरी कार और बैटरी स्कूटर की तरह इलेक्ट्रिक साइकिल को भी फेम टू के दायरे में लाना होगा।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार जीएसटी में कटौती कर चुकी है। लेकिन अब इलेक्ट्रिक साइकिल को बाजार में ज्यादा जगह मिलने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली हीरो जैसी कंपनियों की मांग है कि उसे भी इलेक्ट्रिक कार पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह सब्सिडी के दायरे में लाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक साइकिल को अपना सकें।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।