पंजाब के ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त बाजवा ने ‘मालवा सरपंच डायरेक्टरी’ जारी की

Daily Samvad
2 Min Read
  • गोरा संधू द्वारा तैयार की गई है 7 जिलों के पंचों -सरपंचों की डायरैक्टरी
  • जि़ला परिषद सदस्यों, ब्लॉक समिति सदस्यों, सरपंचों और पंचों की ऑनलाइन डायरेक्टरी विभाग की वैबसाईट पर उपलब्ध करवाई जायेगी: तृप्त बाजवा
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने आज यहाँ पंजाब भवन में ’मालवा सरपंच डायरेक्टरी ’ को जारी करने की रस्म अदा की। इस डायरेक्टरी में मालवा के 7 जिलों के गाँवों के सरपंचों के नाम, पिता का नाम, तस्वीर, मोबाइल नंबर, विधानसभा हलका और पुलिस थानों बारे जानकारी दी गई है। यह डायरैक्टरी प्रसिद्ध समाज सेवी गोरा संधू खुर्द द्वारा तैयार की गई है।
इस मौके पर स. तृप्त बाजवा ने ऐलान किया कि जल्द ही ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से राज्य के जि़ला परिषद सदस्यों, ब्लॉक समिति सदस्यों, सरपंचों और पंचों की ऑनलाइन डायरैक्टरी विभाग की वैबसाईट पर उपलब्ध करवाई जायेगी। इस सम्बन्धी उन्होंने मौके पर ही विभाग के उच्च अधिकारियों को हिदायतें जारी की।
ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त बाजवा ने गोरा संधू को बधाई देते हुए कहा कि यह गाँवों की पंचायतों को जोडऩे के लिए बहुत बढिय़ा प्रयास है। उन्होंने साथ ही इस डायरेक्टरी के अगले अंक में पूरे पंजाब के सरपंचों के विवरण इकठ्ठा करके छापने के लिए भी गोरा संधू और उसके साथियों को प्रोत्साहित किया।
डायरेक्टरी के संपादक स. गोरा संधू खुर्द ने बताया कि इस डायरैक्टरी में पंजाब के मालवा क्षेत्र के 7 जिलों संगरूर, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, बठिंडा, बरनाला, मोगा और मानसा जिलों के सरपंचों के विवरण फोटो समेत दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह डायरैक्टरी 7 जिलों के गाँवों को आपस में जोडऩे का काम करेगी और किसी भी समय ज़रूरत पडऩे पर कोई भी सरपंच इस डायरैक्टरी की मदद से किसी के साथ भी आसानी से संपर्क कर सकेगा।














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *