संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय गतका कैंप समाप्त, ये रहे विजेता

Daily Samvad
4 Min Read

134 गतका खिलाडिय़ों को बाँटी टी- शर्टें और सर्टिफिकेट

डेली संवाद, जालंधर
संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी ख्याला, जालंधर में श्री गुरु नानक साहिब के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित पाँच दिवसीय गतका कैंप यूनिवर्सिटी के चांसलर संत बाबा दिलावर सिंह ब्रह्म जी और उप-कुलपति डा. जतिन्दर सिंह बल के नेतृत्व अधीन शानदार ढंग से समाप्त हो गया जिसमें 134 गतका खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर संत बाबा कपूर सिंह जी सनेरां वाले और नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रधान हरजीत सिंह गरेवाल स्टेट एवॉर्डी विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित थे।

इस मौके पर बोलते हुए संत बाबा दिलावर सिंह जी ने कहा कि गतका गुरू साहिबान की तरफ से विरासत में मिली हुई रहमत और खेल कला है जिस कारण समूह लोक इस कला को अधिक से अधिक प्रफुल्लित करने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में स्थापित की गई गतका अकैडमी के द्वारा इस इलाके के नौजवानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे बच्चे नशों से रहित होते हुए बाणी और बाने एवं विरासत के साथ जुडक़र खेल में अधिक योगदान डाल सकें।

वाइस चांसलर डा. जतिन्दर सिंह बल ने यूनिवर्सिटी की तरफ से थोड़े समय में ही शैक्षिक और खेल के क्षेत्र में प्राप्तियों संबंधी बताते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा खेल के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जायेगा जिससे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना भविष्य रौशन कर सकें।

सिंथैटिक मैट गतका ग्राउंड के लिए खऱीदे जा चुके हैं

गत्तके को ओलम्पिक में शामिल करवाने के लिए तैयार किये ‘विजऩ डाक्यूूमेंट -2030’ संबंधी बोलते हुए नेशनल गतका एसोसिएशन के प्रधान हरजीत सिंह गरेवाल ने रौशनी डाली कि इस सम्बन्धी लागू किये डिज़ीटलाईजेशन प्रोजैक्ट के अंतर्गत डिजिटल स्कोर बोर्ड और सिंथैटिक मैट गतका ग्राउंड के लिए खऱीदे जा चुके हैं जबकि जल्दी टूट जाने वाली लकड़ी की लाठी की जगह लम्बा समय इस्तेमाल की जाने वाली फाइबर की लाठी जल्द तैयार करवाई जा रही है।

गतका प्रोमोटर गरेवाल ने कहा कि भविष्य में फाइबर की इस लाठी में सैंसर वाली चिप भी स्कोरिंग के लिए लगाई जायेगी जिससे टूर्नामैंट के समय जजमैंट और स्कोरिंग के दौरान पारदर्शिता कायम रहे। इसके अलावा उन्होंने डिज़ीटलाईज़ेशन प्रोजैक्ट और विजऩ डाक्यूूमेंट के अन्य पक्षों पर भी रौशनी डाली।

इंटरनेशनल सिख मार्शल आर्ट अकैडमी (इसमा) के सहयोग से आयोजित इस पाँच दिवसीय गतका कोचिंग कैंप में भाग लेने आए सभी गतका खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को जरसियां और सर्टीफिकेट भी प्रदान किये गए। इस मौके पर खेल डायरैक्टर डा. प्रीतम सिंह ने यूनिवर्सिटी द्वारा गतका खेल में प्राप्तियों संबंधी बताया।

गतका ऐसोसीएशन पंजाब के उप प्रधान हरबीर सिंह गुरू हर सहाए मौजूद थे

अन्यों के अलावा इस मौके पर स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ऑबजऱवर के तौर पर प्रशिक्षक मैडम नरिन्दर कौर, शैक्षिक ट्रस्ट के उप प्रधान केवल सिंह, खेल समिति के प्रधान परमजीत सिंह, नेशनल गतका ऐसोसीएशन के जनरल सचिव हरजिन्दर कुमार, उप प्रधान अवतार सिंह, संयुक्त सचिव पंकज धमीजा, गतका ऐसोसीएशन पंजाब के उप प्रधान हरबीर सिंह गुरू हर सहाए मौजूद थे।

इसके साथ ही जि़ला प्रधान फिऱोज़पुर कमलपाल सिंह, हरियाणवी गतका ऐसोसीएशन के जनरल सचिव सुखचैन सिंह कलसानी, इसमा के वित्त सचिव बलजीत सिंह, कोऑर्डीनेटर तलविन्दर सिंह, गुरप्रीत सिंह बुटाहरी, सचनाम सिंह और बख्शीश सिंह समेत तीनों ही गतका अकैडमियों के प्रशिक्षक और इंस्टरक्टर, प्रभजोत सिंह जालंधर और गुरदयाल सिंह भुल्लारायी भी शामिल थे।

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *