पंजाब के 12 जि़लों में 391 सडक़ दुर्घटना ब्लैक स्पॉट्स की हुई पहचान, इन सड़कों पर चलें जरा संभल के

Daily Samvad
4 Min Read

इन ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए तुरंत उठए जाएंगे कदम

डेली संवाद, चंडीगढ़
मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत चलाए जा रहे प्रोग्राम ‘पंजाब सडक़ दुर्घटना ब्लैक स्पॉट्स की पहचान और सुधार’ की पहली रिपोर्ट तंदुरुस्त पंजाब मिशन के डायरैक्टर स. काहन सिंह पन्नू द्वारा आज जारी की गई है। पन्नू ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा निर्देशों के अंतर्गत पंजाब सडक़ एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट्स की यह रिपोर्ट तंदुरुस्त पंजाब मिशन अधीन पंजाब विज़न ज़ीरो एक्सीडेंट टीम ने पंजाब पुलिस के ट्रैफिक़ विभाग के साथ मिलकर तैयार की है।

उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के पहले हिस्से में राज्यभर के 12 जि़लों में 391 पंजाब रोड एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की गई है। इनमें से 256 (65 प्रतिशत) ब्लैक स्पॉट्स पंजाब के राष्ट्रीय राजमार्गों पर, 66 (17 प्रतिशत) स्पॉट्स पंजाब की लोक निर्माण विभाग की सडक़ों पर, 42 (11 प्रतिशत) शहरी सडक़ों पर और 27 (7 प्रतिशत) ग्रामीण सडक़ों पर हैं।

मिशन डायरैक्टर ने आगे कहा कि इन 391 सडक़ दुर्घटना ब्लैक स्पॉट्स में पिछले 3 सालों (2016 से 2018) के दौरान, 2898 सडक़ हादसे हुए जिनमें 1910 लोग मारे गए, 1401 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और 488 लोगों को अन्य चोटें आईं। ब्लैक स्पॉट्स की जि़लावार जानकारी देते हुए स. पन्नू ने कहा कि मोहाली जिले में सबसे अधिक 92 सडक़ दुर्घटना ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की गई है, इसके बाद लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट के अधिकार क्षेत्र में आते 91 ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की गई।

3 सालों में सडक़ हादसों के दौरान 10 व्यक्तियों की जानें गई

इसके अलावा, अमृतसर पुलिस (ग्रामीण) के अधिकार क्षेत्र में 6, अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन 23, बटाला में 9, गुरदासपुर में 12, तरन तारन में 8, जालंधर पुलिस कमिश्नरेट अधीन 21, मोगा में 9, पटियाला में 55, रूपनगर में 30, शहीद भगत सिंह नगर में 21, बठिंडा में 8 और संगरूर में 6 ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की गई है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय सडक़ यातायात और राजमार्ग मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार उस सडक़ को एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट माना जाता है जिस सडक़ के किसी भी 500 मीटर हिस्से में पिछले 3 सालों के दौरान 5 से अधिक हादसे घटते हैं, जिससे मौत/गंभीर चोटें पहुंचने या ऐसी जगह जहाँ पिछले 3 सालों में सडक़ हादसों के दौरान 10 व्यक्तियों की जानें गई हों।

मिशन डायरैक्टर ने अगली कार्यवाही सम्बन्धी जानकारी देते हुए कहा कि इन ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए राज्य सरकार के सम्बन्धित विभागों को कहा गया है और श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समागम मनाने के मद्देनजऱ राष्ट्रीय राजमार्ग के ब्लैक स्पॉट्स को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी से अपील की गई है।

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *