मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के दो सहयोगी दलों बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों को लेकर खींचतान बढ़ती जा रही है। कभी भी चुनाव का ऐलान हो सकता है, उससे पहले सीट बंटवारे पर बयानबाजी तेज हो गई है। शिवसेना के एक नेता ने तो यहां तक कह दिया कि अगर आधी यानी 144 सीटें नहीं मिलीं तो दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट जाएगा। वहीं, शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी को 50-50 फॉर्म्युले का सम्मान करना चाहिए।
बीजेपी को नसीहत देते हुए शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा, ‘अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में जो 50-50 फॉर्म्युला तय हुआ था, बीजेपी को उसका सम्मान करना होगा। मैं गठबंधन तोड़ने की बात नहीं कर रहा हूं लेकिन दिवाकर रावते ने जो कहा वह गलत नहीं है।’
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता दिवाकर रावते ने एक मराठी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘अगर शिवसेना को राज्य की 288 में से 144 सीटें नहीं दी गईं तो दोनों पार्टियों के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन टूट सकता है।’
राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक बीजेपी शिवसेना को 120 से ज्यादा सीटें देने को राजी नहीं है। शिवसेना विधानसभा में 135 सीटों पर लड़ना चाहती है और बीजेपी के हिस्से में भी इतनी ही सीटें देना चाहती है। वहीं, बाकी बची 18 सीटें सहयोगियों के लिए रखने के फॉम्युर्ले पर वह राजी है, लेकिन अब बीजेपी इसे स्वीकार नहीं कर रही।
120 से ज्यादा सीट देने को राजी नहीं बीजेपी
शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘बीजेपी शिवसेना को 120 से ज्यादा सीट नहीं देना चाहती और यह हमें स्वीकार नहीं है। इस साल फरवरी में गठबंधन की घोषणा से पहले उद्धव ठाकरे और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच विधानसभा चुनाव में बराबर सीटों पर लड़ने की सहमति बनी थी।’
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी का तर्क है कि 2014 के चुनाव के मुकाबले इस साल आम चुनाव में पार्टी का वोट शेयर बढ़ गया है और पीएम नरेंद्र मोदी की छवि के बूते ही लोकसभा में शिवसेना के 18 नेता अपनी सीटों को सुरक्षित रख पाए। इसलिए शिवसेना के मुकाबले बीजेपी ज्यादा सीटों पर दावा ठोक रही है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।







