अमृतसर। आधुनिक हथियारों से लैस यह पुलिस कर्मचारी नशे केे दलदल में फंस चुके हैैं। इसकी पुष्टि Dope test की रिपोर्ट से हुई है। जिसमें 50 फीसद पुलिस कर्मी नशे का शिकार पाए गए हैैं। यानी वह किसी न किसी रूप में नशे का सेवन करने के आदी हो चुके हैैं।
अमृतसर में देहाती पुलिस में कार्यरत 100 पुलिस कर्मचारियों का Dope test करवाने के लिए एसएसपी देहाती विक्रमजीत दुग्गल ने आदेश दिए हैैं। सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थित स्वामी विवेकानंद नशा मुक्ति केंद्र में पिछले एक सप्ताह में 30 कर्मचारियों का Dope test किया गया है। इनमें से 15 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।
इन सभी के सैैंपल में मॉरफिन की मात्रा ज्यादा मिली। सेहत क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि इससे यह बात साफ है कि यह कर्मचारी अफीम या स्मैक लेते हैैं। नशा मुक्ति केंद्र द्वारा जांच के बाद इनकी रिपोर्ट जारी कर दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों की डोप टैस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस उच्चाधिकारी इन कर्मचारियों को नशे की दलदल से छुटकारा दिलवाने की जुगत निकालने में जुट गए हैैं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।








