अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास फि‍र गोलीबारी, 1 की मौत, 5 घायल, मची अफरातफरी

Daily Samvad
3 Min Read

वाशिंगटन। अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एकबार फ‍िर अंधाधुंध गोलीबारी की घटना सामने आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, वॉशिंगटन डीसी में व्‍हाइट हाउस से महज तीन किलोमीटर दूर अंजाम दी गई इस वारदात में एक की मौत हो चुकी है जबकि पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। स्‍थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गोलीबारी की यह घटना स्‍थानीय समय के अनुसार, रात 10 बजे हुई।

यह घटना वाशिंगटन डीसी के उत्‍तर पश्चिम में कोलंबिया रोड पर हुई। लोगों ने राजधानी की गलियों में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी जिसके बाद कई एंबुलेंस में लोगों को अस्पताल ले जाते हुए देखा गया। एबीसी ग्रुप से जुड़े WJLA-TV ने भी ट्विटर पर अस्‍पताल की ओर भागती एंबुलेंसों की तस्वीरें शेयर की हैं। घटनास्‍थल वाले इलाके को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हमलावर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी जोर शोर से तलाश की जा रही है। स्थानीय टीवी चैनल फॉक्स-5 के मुताबिक, कुल छह लोगों को गोलियां लगी हैं। घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल है।

एल पासो में हुई फायरिंग में 22 लोगों की मौत हो गई थी

इसके चार हफ्ते पहले टेक्सास शहर के एल पासो में हुई फायरिंग में 22 लोगों की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हो गए थे। ऐसा नहीं की अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं केवल असुरक्ष‍ित जगहों पर ही हो रही है। ये घटनाए सुरक्ष‍ित बाजारों, मॉल्‍स में भी हो रही हैं। सितंबर महीने की शुरुआत में अमेरिका के होबार्ट स्थित वॉलमार्ट में दोपहर के वक्‍त अंधाधुंध गोलीबारी की घटना हुई थी जिसके बाद स्टोर को खाली करा दिया गया था।

इस घटना से सबक लेते हुए वालमार्ट ने घोषणा की थी कि वह बंदूक और शिकार में इस्तेमाल होने वाली राइफलों की गोलियों की बिक्री बंद करेगी। यही नहीं वॉलमार्ट ने अपील की थी कि लोग खुले तौर पर दुकानों में बंदूकें लाने से परहेज करें। वालमार्ट के मुख्य कार्यकारी डग मैकमिलन ने देश की संसद और राष्ट्रपति से बंदूक की खरीद को लेकर कुछ सख्त नियम बनाने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि बंदूक खरीदने वाले के अतीत की जांच की जानी चाहिए।

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *