डेली संवाद, अमृतसर
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे सेवा-सप्ताह के चलते जिला बी.सी. मोर्चा अध्यक्ष तरुण जस्सी की अध्यक्षता में शहीद श्री हरबंस लाल खन्ना बाल वाटिका स्कूल, गोल बाग़ में पढ़ने वाले बच्चों को खाने-पीने का समान वितरित किया गया।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष आनंद शर्मा व जिला भाजपा सेवा-सप्ताह संयोजक व जिला महामंत्री डॉ. राम चावला विशेष रूप से उपस्थित हुए। जिलाध्यक्ष आनंद शर्मा ने कहाकि बच्चे भगवान का रूप होते हैं और प्रधानमंत्री मोदी भी बच्चों से बहुत प्यार करते हैं।
उन्होंने कहा कि आज बच्चों के साथ हमने मोदी जी का जन्मदिन मनाया है और बच्चे भी उनका जन्मदिन मना कर बहुत खुश हुए हैं। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रभारी जनार्दन शर्मा, प्रदीप सरीन, अमित अरोड़ा, शिवम कुमार, प्रिंसिपल सुमन सहित कई लोग उपस्थित थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।








