डेली संवाद, गोआ
सीआईआई गोआ से माननीय वित्त मंत्री की घोषणा से हार्दिक प्रसन्न है। उद्योगों की लंबे समय से मांग रही थी कि कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की जाए क्योंकि टैक्स की ऊंची दरों के कारण भारतीय उद्योग अपने प्रतिद्वंदियों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे थे। कॉर्पोरेट टैक्स को कम कर 22 प्रतिशत लेकर आना, मैट को घटाकर 15 प्रतिशत करना तथा नई कंपनियों पर 15 प्रतिशत टैक्स लगाने का निर्णय बेहद सकारात्मक होगा और इससे कंपनियों की लागत घटेगी।
बिना घाटे की परवाह किए इस प्रकार का निर्णय लेने के लिए सीआईआई वित्त मंत्री की सराहना करता है क्योंकि टैक्स रेट कम करने से रिवेन्यू खुद ब खुद बढ़ेगा और कलेक्शन रेट में भी वृद्घि होगी। सीआईआई को उम्मीद है कि यह वास्तव में उद्योग की एनिमल स्पिरिट को पुनर्जीवित करेगा और बाद में के बजाय अभी आर्थिक गतिविधि को तेज करने की चिंगारी पैदा करेगा।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।