बाढ़ प्रभावित को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश
डेली संवाद, प्रयागराज/वाराणसी/गाज़ीपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। सरकार ने सूबे के बाढ़ ग्रस्त 19 जिलों के पीड़ितों के लिए सरकार ने 5.50 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराने के तत्काल निर्देश दिए। इसके साथ ही बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सा सुविधा और उनके पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करते हुए कहा कि यहां बाढ़ पीड़ितों के भोजन के लिए व्यवस्था की गई है। प्रत्येक बाढ़ प्रभावित परिवार को 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 10 किलो आलू, दाल, नमक, मसाला, केरोसिन और लाई-भुजा समेत सभी आवश्यक खाद्य सामाग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन और अन्य अधिकारियों को बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दो दिन पहले बलिया में बाढ़ क्षेत्रों का दौरा किया था, आज प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया, इन स्थानों पर हालातों को नियंत्रण करने के लिए पर्याप्त तैयारी है। इन सभी जनपदों में राहत सामग्री के पैकेट प्रशासन ने तैयार किया हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ ग्रस्त जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिनके घर टूट गए हैं, पशु हानि हुई है या अन्य किसी प्रकार का कोई भी नुकसान हुआ है तो उक्त पीड़ित को 24 घंटे के अंदर आर्थिक मुआवज़ा मुहैया करवाया जाए।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।








