नौजवानों को कारोबार के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से उठाया गया यह कदम
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में नये उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देने के मंतव्य के मद्देनजर आज ‘स्टार्टअप्प पंजाब’ द्वारा आई.आई.टी. रोपड़ के साथ एम.ओ.यू सहीबद्ध किया गया। दोनों संस्थाओं द्वारा साझे तौर पर नौजवान विद्यार्थियों को शैक्षिक संस्थाओं में और नये व्यापारों की शुरुआत और विकास सम्बन्धी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। यह एम.ओ.यू ‘स्टार्टअप्प पंजाब’ के कार्यकारी डायरैक्टर आशूनीत कौर और कोऑर्डीनेटर आईआईटी रोपड़ -टैक्रोलॉजी बिजऩस इनक्यूबेटर डा. हरप्रीत सिंह के बीच सहीबद्ध किया गया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए इनवैस्ट पंजाब के प्रवक्ता ने आज बताया कि यह हिस्सेदारी पंजाब के नौजवानों के लिए बढिय़ा अवसरों के लिए मददगार साबित होगी और वह उद्यमियों के तौर पर बढिय़ा कारगुज़ारी दिखा सकेंगे। यह उनको अपेक्षित समर्थन और ईकौ प्रणाली तक पहुँच मुहैया करवाएगी जोकि उनकी वृद्धि के लिए मददगार होगी।
स्टार्टअप्प पंजाब और आईआईटी रोपड़ वर्कशापों और विचार-विमर्श के प्रोग्राम करवाएँगी जिससे स्टार्टअप्प अपने विचारों के विकास के लिए समर्थ हो सके। आईआईटी रोपड़ प्री-इनक्यूबेशन समर्थन भी मुहैया करवाएगा जिसमें उत्पादों का विकास, वित्तीय प्रबंधन और वितरण/ मंडीकरण रणनीतियां होंगी। स्टार्टअप्प के लिए इनका चयन स्टार्टअप्प पंजाब यात्रा और अन्य समारोहों के द्वारा की जायेगी।
स्टार्टअप्प पंजाब हब्ब की शुरुआत 30 सितम्बर को एसटीपीआई मोहाली में की जायेगी
उन्होंने आगे बताया कि पंजाब सरकार स्टार्टअप्प पंजाब सैल के द्वारा राज्य में प्रभावी स्टार्टअप्प ईकोसिस्टम का निर्माण कर रही है जिससे राज्य में उद्यमी सभ्याचार को बढ़ावा दिया जा सके। यह पहलकदमी उभर रहे उद्योगपतियों को अपने उत्पादन पेश करने के लिए मदद मुहैया करवा कर उनके लिए सुविधाजनक सामथ्र्य सम्बन्धी मंच भी मुहैया करवाएगी जिससे उनकी इनक्यूबेशन सैंटरों तक पहुँच बनाई जा सके और उनको निवेश एजेंसियों के साथ जोड़ा जा सके।
प्रवक्ता ने बताया स्टार्टअप्प पंजाब हब्ब की शुरुआत 30 सितम्बर को एसटीपीआई मोहाली में की जायेगी जो कि इनक्यूबेशन सुविधाओं, खोज और विकास लैबज़ और ऐंजल इनवैस्टर नैटवर्क के विलक्षण ईकोसिस्टम की राज्य के उद्दमियों को पेश करेगा। उन्होंने आगे कहा कि स्टार्टअप्प पंजाब सैल चंडीगढ़ ऐंजलज़ नैटवर्क के साथ मिलकर कैनेबल के तीसरे संस्करण की मेज़बानी भी करेगा। इस समारोह में 500 से अधिक उद्यमी और 40 निवेशक एक मंच पर आऐंगे जो पंजाब के उद्यमियों को बढ़ावा देंगे। प्रवक्ता के अनुसार यह समारोह अक्तूबर में होगा।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।