लखनऊ। कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह शहर के कई हिस्सों से होते हुए गोरखपुर तक ट्रायल के दौर पर निकली। ट्रायल के लिए ठीक सुबह करीब 6:50 बजे पर लखनऊ जंक्शन से तेजस रवाना हुई। हवा को चीरते हुए डालीगंज तक पहुंची फिर उसके बाद गोमती नगर स्टेशन पहुंची।
110 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से 279 किमी की दूरी तय कर ऐक्सप्रेस करीब 4 घंटे 10 मिनट में गोरखपुर पहुंची है। इस दौरान तेजस में सवार स्टाफ के सदस्यों ने वीडियों और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में साझा किया। उनके चेहरे पर तेजस में बैठने की अलग सी खुशी दिखाई दी।
वहीं, तेजस में लगी पॉवर कार, ट्रेन में आग या हीट पर नजर रखने वाला सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम, गेट खोलने-बंद करने वाले बटन, ऑटोमेटिक स्मोक सिस्टम सभी सही तरह से काम करते दिखे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।








