डेली संवाद, चंडीगढ़
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने पंजाब में होने जा रहे उप-चुनाव को लेकर जहाँ चुनाव प्रभारी व सह-प्रभारी नियुक्त किये हैं वहीँ प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सवाल भी उठाये हैं। मलिक ने कहा कि भाजपा संगठणात्मक दृष्टि से मुकाबला करने के लिए तैयार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश व जनता के हित्त में शुरू की गई लाभकारी नीतियों के चलते पूरे प्रदेश में भाजपा-अकाली दल को भारी समर्थन मिल रहा है।
मलिक ने कहा कि कांग्रेस की कैप्टन सरकार ने पंजाब की जनता से झूठे वादे कर सत्ता हासिल की थी और आज फिर से उप-चुनाव आये हैं और अब कैप्टन सरकार किस मुंह से जनता के पास वोट मांगने जायेंगे। मलिक ने कहा कि कैप्टन सरकार ने 2017 के विधानसभा चुनाव में श्री गुटका साहिब को हाथ में पकड़ कर शपथ लेकर जनता के साथ झूठे वादे कर उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खेलते हुए सत्ता हासिल की थी और कैप्टन सरकार ने आज तक अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है।
इन नेताओं को बनाया चुनाव प्रभारी
मुकेरियां विधानसभा उप-चुनाव के लिए पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा को चुनाव प्रभारी, सुजानपुर के विधायक दिनेश सिंह बब्बू व प्रदेश उपाध्यक्ष नरिंदर परमार को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ फगवाड़ा विधानसभा उप-चुनाव के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद को चुनाव प्रभारी, प्रदेश महासचिव प्रवीन बंसल व दयाल सोढ़ी को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।