जोनल खेलों में डिप्सीयंस ने जीते 4 स्वर्ण, 8 रजत तथा 7 कांस्य पदक
डेली संवाद, जालंधर
डिप्स संस्थान तथा इसके विद्यार्थी किसी पहचान के मोहताज नही। वह अपनी कामयाबीयों तथा अपने अप्रतीम खेल को दिखाए हुए आये दिन नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण जोनल, डिस्ट्रिक, राज्य तथा नार्थ जोन खेलों में जीत कर उन्होंने दिया है।
इसी श्रृंखला को कायम रखते हुए डिप्स स्कूल सूरानुस्सी के शुभकरमन सिंह ने संगरूर में आयोजित नार्थ ज़ोन एथलैटिक प्रतियोगिता में अंडर -17 डिस्कस थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। गत दिनों जालंधर के स्पोट्र्स कालेज में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विभिन्न आयुवर्ग में भाग लेते हुए 4 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक तथा 7 कांस्य पदक प्राप्त किए।
प्रतियोगिता दौरान जसराज ने अंडर 14 लांग जम्प व 400 मीटर में, शुभकरमन सिंह ने अंडर 17 शॉट पुट में तथा पंकज ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी के साथ अंडर 19 में प्रनिका ने 100 मीटर में, अंडर 14 नितिका ने शांट पुट में , अंडर 17 प्रभजोत ने 800 मीटर में, अंडर 14 रशमिता ने 200 मीटर में , अंडर 17 सिमरन ने लांग जम्प में , अंडर 17 मान्या ने 400 मीटर में ,अंडर 19 जसराज ने 100 मीटर में, अंडर 17 जसकरन ने 3000 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया।
डिप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ए.ओ रमनीक सिंह ने दी बधाई
अंडर 19 जैवलीन थ्रो में प्रनिका ने, अंडर 17 में गौरव ने 100 तथा 800 मीटर में , प्रभजोत ने 200 मीटर में, सुमित ने हाई जम्प में , अंडर 14 में शुभम ने 600 मीटर में तथा गरिमा ने लांग जम्प में कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को डिप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह , सी.ए.ओ रमनीक सिंह, सी.इ.ओ मोनिका मंडोत्रा तथा स्कूल की प्रिंसीपल बेला कपूर ने बधाई दी तथा कहा कि भविष्य में भी डिप्सीयन इसी प्रकार का शानदार प्रदर्शन कर संस्थान को गौरांवित करते रहेंगे ।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।