डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में करवाया जा रहा वॉलीवाल- 2019 का फेडरेशन गोल्ड कप आज तीसरे दिन में दाखिल हो गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुये एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया की आज खेले गए मैचों के पुरुष वर्ग में केरल ने इंडियन यूनिवर्सिटीज़ टीम को 25-14, 21- 25, 25- 20 और 25-23 से हरा दिया।
महिला वर्ग में महाराष्टर ने दिल्ली को 25-19, 21-25, 25-17 और 25-18 से हरा कर जीत दर्ज की। इस मौके पर मुकाबले में भाग लेने वाली टीमों को प्रोत्साहन देने के लिए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से डा. कंवलजीत सिंह और पंजाब वॉलीबाल एसोसिएशन के जनरल सचिव श्री राज कुमार भी मौजूद थे।
प्रवक्ता के अनुसार कल दूसरे दिन हुए मैचों में इंडियन यूनिवर्सिटीज़ की पुरुष टीम ने रेलवेज़ को 25-22, 25-15, 25-19 से हराया। महिला वर्ग में केरल ने महाराष्ट्र को 25-11, 25- 13 और 25- 18 से हरा दिया।