डीसी शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने जलियांवाला बाग में खिलाडिय़ों को नशों के विरुद्ध कसम उठवाई
डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में करवाए जा रहे फैडरेशन गोल्ड कप आफ वॉलीबाल – 2019 का आज चौथा दिन था। इस दौरान डिप्टी कमिशनर श्री शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने वॉलीबाल फैडरेशन आफ इंडिया के अधिकारियों, जिला खेल अफसर और खेल विभाग, पंजाब के अधिकारियों की मौजूदगी में जलियांवाला बाग में सभी खिलाडिय़ों को नशों का प्रयोग न करने और एक मजबूत समाज सृजन करने की कसम उठवायी।
आज खेले गए मैचों के दौरान, केरला ने दिल्ली को 25- 11, 25- 16 और 25- 11 से हराया जबकि सर्विसिज ने कर्नाटक को 25- 22, 25- 15 और 25- 17 से हराया। इसके अलावा खेल विभाग और वॉलीबाल फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा श्री शिवदुलार सिंह ढिल्लों को सम्मानित भी किया गया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।