डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स के विद्यार्थियों ने सहोदय टेबल टैनिस की ओवरआल ट्राफी जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। अंडर-19 लडक़ों की टीम ने अंडर-17 लड़कियों की टीम ने, अंडर-19 लड़कियों की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा गोल्ड मैडल जीता जबकि अंडर-19 लडक़ोंं की टीम ने, अंडर 17 लडक़ोंं की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
सहोदय टेबल टैनिस प्रतियोगिता सी.जे.एस. स्कूल में आयोजित की गई। पहला स्थान प्राप्त करने वाली अंडर-19 लडक़ोंं की टीम मेें हार्दिक नागपाल, अयुष, गुरसहज तथा शुभम ने पुलिस डीएवी को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 लड़कियों की टीम मेंं हेज़ल, राबिया, समीक्षा, श्रेया ने सी.जे.एस. स्कूल को हराया तथा पहला स्थान प्राप्त किया।
अंडर-17 लड़कियों में कशिका, लाव्या, मान्या, काशवी ने कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल को पराजित कर पहला स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने एचओडी स्पोट्र्स संजीव भारद्वाज तथा कोच तिलक राज, कनिका को बधाई दी तथा विद्यार्थियोंं की प्रशंसा करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
दूसरे स्थान पर रहने वाले अंडर-17 विद्यार्थियों के नाम हैं-ध्रुव, हरनूर, ज्येष तथा हार्दिक। अंडर-14 लडक़ोंं की टीम में तानिष, सचित, सक्षम तथा केशव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।