डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर
आज वॉलीबाल का फेडरेशन गोल्ड कप-2019 पांचवे दिन में पहुंच गया। पुलिस कमिश्नर, अमृतसर डा. सुखचैन सिंह ने आज खिलाडिय़ों के साथ मुलाकात की और उन्हें सहृदय खेल-भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।
इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया की आज के मैचों के दौरान पुरुषों के मुकाबलों में तमिलनाडु ने रेलवेज़ को 25-17, 25-18 और 25-19 से पछाड़ा जबकि महिला वर्ग में महाराष्ट्र ने पंजाब को 25-23, 25-14 और 25-19 से हराकर जीत दर्ज की।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।