पारदर्शिता और कम्प्यूटरीकरण स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम की विशिष्टता – भारत भूषण आशु
डेली संवाद, चंडीगढ़
स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम राज्य सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसका उद्देश्य असली लाभपात्रीयों को लाभ पहुंचाना और जाली लाभपात्रीयों की पहचान करके उनको सूची में से बाहर करना है।’’ यह जानकारी खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों बारे मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम का जायजा लेने सम्बन्धी मंत्री के समूह के साथ की गई मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए दी।
मंत्री ने आगे बताया की विभाग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अनुसार यह स्कीम चला रहा है। उन्होंने कहा की इस स्कीम का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है जोकि स्कीम की विशिष्टता है। कम्प्यूटरीकरण के विभिन्न पहलू जैसे कि डेटा बेस डिजीटाईज़ेशन, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और फेयर प्राइस शॉप्स आटोमेशन अयोग्य लाभपात्रीयों की पहचान करके उनको सूची में से बाहर करने में मददगार साबित होने के साथ-साथ खाने पीने की वस्तुओं की पारदर्शिता और परेशानी रहित वितरण को यकीनी बनाने में सहायक होंगे।
मंत्री ने आगे कहा की स्कीम को लागू करने में किसी किस्म की ढील को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और लोगों को पारदर्शिता के साथ स्कीम के लाभ मुहैया कराने के मार्ग में रुकावट पैदा करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर दूसरों के अलावा ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री श्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा, सहकारिता और जेल मंत्री स सुखजिन्दर सिंह रंधावा, विधायक कुलजीत सिंह नागरा, श्री बरिन्दरमीत सिंह पाहड़ा, प्रीतम सिंह कोटभाई, श्री रजिन्दर सिंह चौधरी मौजूद थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।