गांधी जयंती: महात्मा गांधी के अनमोल विचार पढ़ें और खुद को करें जीवन संघर्ष के लिए तैयार

Daily Samvad
3 Min Read

नई दिल्ली। आज (2 अक्टूबर) को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. उन्हें राष्ट्रपिता कहा जाता है. गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था. उन्होंने सत्य और अहिंसा का दर्शन अपनाकर देश को अंग्रजों की गुलामी से आजादी दिलाई।

साल 1920 में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जॉइन की. गांधी ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ चंपारण सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन और अंग्रेजों भारत छोड़ो जैसे आन्दोलन चलाए. पूरे देशवासियों ने भी इस आंदोलन को समर्थन दिया और बढ़ चढ़कर भाग लिया।

26 जनवरी 1930 को महात्मा गांधी ने भारत की आजादी की घोषणा कर दी. महात्मा गांधी बेहद ही सरल और महान विचार और आदर्शों का पालन करते थे. उनके विचार किसी के लिए भी प्रेरणा हो सकते हैं. महात्मा गांधी सत्य को केवल कथन या बातों में ही नहीं बल्कि कर्मों में चरित्र में उतारने की बात करते थे।

महात्मा गांधी के अनमोल विचार

  • 1. मैं किसी को भी अपने गंदे पाँव के साथ मेरे मन से नहीं गुजरने दूंगा.
  • 2. व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है.
  • 3. खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.
  • 4. ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.
  • 5. पूर्ण धारणा के साथ बोला गया “नहीं” सिर्फ दूसरों को खुश करने या समस्या से छुटकारा पाने के लिए बोले गए ‘हां’ से बेहतर है.
  • 6. विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अंतर रखते हों, लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है.
  • 7. एक विनम्र तरीके से, आप दुनिया को हिला सकते हैं.
  • 8. कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो.

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने  के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *