डेली संवाद, जालंधर
आज (2 अक्टूबर) को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. उन्हें राष्ट्रपिता कहा जाता है. गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था. उन्होंने सत्य और अहिंसा का दर्शन अपनाकर देश को अंग्रजों की गुलामी से आजादी दिलाई। इस मौके पर जालंधर नगर निगम के अधिकारियों ने शहर के अलग-अलग वार्डों में विशेष सफाई मुहिम चलाया।
नगर निगम के कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा के निर्देश पर अधिकारियों ने कई वार्डों में झाडू लेकर सफाई की। इस दौरान प्लास्टिक के खिलाफ जागरुकता अभियान भी निकाला गया। अधिकारियों के साथ संबंधित वार्डोे के पार्षद और स्थानीय नेता भी मौजूद थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।