महिला ने स्पीकर महारा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है
काठमांडू। नेपाल की संसद के निचले सदन के अध्यक्ष कृष्ण बहादुर महारा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। संसदीय सचिवालय में काम करने वाली एक महिला ने स्पीकर महारा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मंगलवार को सदन के उपाध्यक्ष को इस्तीफा सौंपने के बाद महारा ने कहा, ‘सोमवार से ही मीडिया चैनल और कई लोग मुझ पर सवाल उठा रहे हैं। मुझ पर लगे आरोप की निष्पक्ष जांच हो, इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।’
पीड़िता के अनुसार, महारा ने रविवार शाम राजधानी काठमांडू के तिकुने इलाके स्थित किराये के घर में उसके साथ दुष्कर्म किया। उस वक्त पीड़िता का पति घर में नहीं था। पीड़िता ने कहा, मैं और मेरे पति दोनों कुछ समय से उन्हें (महारा) निजी तौर पर जानते थे। वह पहले भी कई बार मेरे घर आए थे। लेकिन तब मेरे पति घर में मौजूद रहते थे। रविवार रात आठ बजे वह नशे में धुत होकर मेरे घर पहुंचे थे।’ पीड़िता ने अभी पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है।
निजी सचिवालय ने दुष्कर्म के आरोप को खारिज किया
महारा के निजी सचिवालय ने दुष्कर्म के आरोप को खारिज किया है। उनके प्रेस सचिव ने कहा, ‘ये आरोप बेबुनियाद और भ्रामक हैं। इनमें किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है।’ प्रेस सचिव ने दावा किया कि महारा को बदनाम करने और उनसे बदला लेने के लिए आरोप लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘संसदीय सचिवालय के स्वास्थ्य विभाग में कोई जगह खाली नहीं थी। पीड़िता के अलावा कई मेडिकल कर्मचारी विभाग में अपनी पोस्टिंग की मांग कर रहे थे। लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं था। इसी का बदला लेने के लिए पीड़िता ने अध्यक्ष पर झूठा आरोप लगाया है।’
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।