तकनीकी शिक्षा और रोजग़ार मंत्री चन्नी ने कौशल प्रशिक्षण स्कीमों के प्रचार के लिए चार वैनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में चलाई जा रही घर- घर रोजग़ार मुहिम को और बढ़ावा देने के लिए नौजवानों को कौशल प्रशिक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार मुहिम चलाई जायेगी। पंजाब सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन के अधीन चलाईं जाने वाली कौशल विकास स्कीमों को अलग- अलग प्रचार माध्यमों के द्वारा नौजवानों तक पहुँचाया जायेगा।
आज यहाँ तकनीकी शिक्षा और रोजग़ार सृजन मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी ने चार प्रचार वैनों को हरी झंडी देकर रवाना करने के मौके पर यह प्रगटावा किया। यह वैनें डी.डी.ओ.जी.के.वाई, पी.एम.के.वी.वाई- 2 और एन.यू.एल.एम. स्कीम के अधीन पी.आई.ए.शिव एजुकेशन सोसायटी के सहयोग से चलाईं गई हैं। यह वैनें गाँवों में नौजवानों को विभिन्न स्कीमों के प्रति जानकारी देंगी और कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने में सहायक होंगी और नौजवान इन वैनों के द्वारा पंजीकरण केंद्र पर आसानी से पहुँच सकेंगे।
स. चन्नी ने इस मौके पर कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन के द्वारा कौशल विकास के लिए चलाईं जा रही सभी स्कीमों बारे नौजवानों को अवगत करवाने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों टी.वी, रेडियो, प्रिंट, सोशल मीडिया और आउटडोर मीडिया के द्वारा राज्य भर में जागरूकता मुहिम नवंबर महीने से शुरू की जायेगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कौशल विकास केंद्र और विभिन्न समाज सेवीं जत्थेबंदियाँ भी नौजवानों को कौशल प्रशिक्षण के लिए पंजाब सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन के अधीन चलाईं जा रही स्कीमों बारे जागरूक करें जिससे नौजवान ज्यादा से ज्यादा इन स्कीमों का लाभ उठाकर रोजग़ार हासिल कर सकें।
कज़ान रूस, में हुए विश्व कौशल – 2019 में भाग लेने वाले नौजवानों का किया सम्मानित
इस मौके पर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कज़ान रूस में हुए विश्व कौशल – 2019 में भाग लेने वाले नौजवानों को उत्साहित करने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया। सम्मानित किये गए नौजवानों में शुभम सिंह ने साईबर सिक्योरिटी स्किल और हिमांशु वोहरा ने पलंबिंग और हीटिंग स्किल में विश्व कौशल – 2019 के दौरान देश और राज्य का नाम रौशन किया था। इस मौके पर पंजाब स्किल डिवैल्पमैंट मिशन द्वारा स. सुखविन्दर सिंह जनरल मैनेजर, श्री अश्वनी तिवारी एसोसिएट प्रोफ़ैसर, डिप्टी डीन, स्कूल ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें








