रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक निजी यात्री बस अनियंत्रित हज़कर नदी में जा गिरी। इस हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को लगभग एक बजे इंदौर से छतरपुर जा रही निजी बस अनियंत्रित हज़कर रीछन नदी में जा गिरी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से नौ की हालत गंभीर है और उन्हें उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है। वहीं, 10 घायल यात्रियों का रायसेन के अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, राजधानी से लगभग 40 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ है। इंदौर से छतरपुर की ओर जा रही बस में 45 यात्री सवार थे। बस पुल से गुजरते समय अनियंत्रित हो कर नदी में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य चलाकर सभी को बाहर निकाला गया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें