नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की एक प्रमोशनल फिल्म जारी की है। इस विडियो में एयर स्ट्राइक की तैयारियों और आतंकी कैंप तबाह करने की तस्वीरें भी हैं। एयर फोर्स डे के मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि पिछले एक साल में भारतीय वायु सेना ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बालाकोट में आतंकी कैंपों पर की गई कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि बताया।
एयर चीफ ने कहा कि यदि भविष्य में पाकिस्तान की तरफ से किसी आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया, तो सरकार की योजना के मुताबिक उसका उचित जवाब दिया जाएगा। याद रहे कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंपों को तबाह किया था। भारत की तरफ से की गई इस कार्रवाई में आतंकी संगठन को भारी नुकसान पहुंचा था।
वायु सेना ने बेहद सफलतापूर्वक इस कार्रवाई को अंजाम दिया
एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि पिछले एक साल में भारतीय वायु सेना ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। इनमें 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकियों के खिलाफ की गई एयरस्ट्राइक भी शामिल है। वायु सेना ने बेहद सफलतापूर्वक इस कार्रवाई को अंजाम दिया था और आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया था।
फिर एयर स्ट्राइक के सवाल पर एयर चीफ ने कहा कि यदि कोई आतंकी घटना होती है तो उसका जवाब सरकार की योजना के अनुसार दिया जाएगा। एयर चीफ मार्शल ने बताया, ’27 फरवरी को पाकिस्तान द्वारा एयर अटैक के बाद हुई एरियल बैटल में भारत ने मिग-21 से पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था। इसमें भारत का मिग भी क्रैश हो गया था।’
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें








