अमृतसर/तरनतारन। तरनतारन शहर में चार हथियारबंद लोगों को देखे जाने से सनसनी फैल गई। इसके साथ गुरदासपुर रेलवे स्टेशन से तीन संदिग्धों को हिरासत में लेने की सूचना है। दूसरी ओर, अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन के मामले में एक और आतंकी को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में अब तक नौ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनपुट मिला है कि राज्य में दीपावली या उससे पहले बड़े आतंकी धमाके होने का खतरा है। इसके मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तान से बारुद और विस्फोटक यहां आ चुका है।
तरनतारन शहर में शुक्रवार शाम को चार संदिग्ध लोग हथियारों के साथ देखे गए। इससे सनसनी फैल गई और पुलिस पूरी तरह से चौकस हो गई। बताया जाता है कि एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि इस बाबत कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। शहर के प्रताप सिनेमा के पास शाम पांच बजे संदिग्ध लोगों को हथियारों समेत देखने की खबर फैल गई।
पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है
इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, पांच हथियारबंद देखे गए। एक को तो पकड़ लिया गया, लेकिन बाकि चार लोग भाग गए। हालांकि पुलिस किसी के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं कर रही है।
शुक्रवार को दोपहर बाद गुरदासपुर सिटी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद से पुलिस अधिकारियों में गतिविधियां एक दम से बढ़ गई हैं, लेकिन फिलहाल कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। पुलिस ने शहर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही चेकिंग बढ़ा दी गई है।
आतंकी रोबिन जीत को गिरफ्तार किया गया है
स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल ने पाकिस्तान से हथियार लेकर आए ड्रोन को नष्ट करने और हथियार ठिकाने लगाने के मामले में शुक्रवार को एक और आतंकी रोबिन जीत को गिरफ्तार किया गया है। स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल ने तरनतारन के झब्बाल निवासी आतंकी रोमन दीप सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने बॉर्डर के साथ बसे गांवों से करीब 12 संदिग्धों को भी राउंडअप किया हैI पूछताछ की जा रही है कि ड्रोन ठिकाने लगाने वाले कितने लोग शामिल थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।