एक सिख नौजवान पर हमला तथा उसके धार्मिक प्रतीकों का निरादर करके सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए अकाली दल द्वारा आशु की निंदा
डेली संवाद, लुधियाना
शिरोमणी अकाली दल ने आज एक सिख नौजवान पर हमला तथा उसके धार्मिक प्रतीकों का अपमान करके सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की सख्त निंदा की है तथा इस घिनौनी हरकत के लिए जिम्मेवार मंत्री तथा बाकी व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत केस दर्ज करने की मांग की है।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए पूर्व मंत्री सरदार महेशइंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री भारत भूषण ने दाखां विधानसभा क्षेत्र के गांव बद्दोवाल के एक सिख नौजवान गुरसेवक सिंह गोरा को जलील करने के इरादे से उसके केसों तथा दस्तार पर हमला किया है। उन्होने कहा कि हम इस घिनौनी हरकत की सख्त निंदा करते हैं तथा मांग करते हैं कि कानून का पालन किया जाए तथा एक अमृतधारी सिख की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए आशु के खिलाफ केस दर्ज किया जाए।
अकाली दल ने यह भी स्पष्ट किया कि अकाली दल का कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी से कोई लेना देना नही है, जिसके कारण यह घटना घटित हुई है। उन्होने कहा कि हमारी चिंता सिर्फ यह है कि एक कैबिनेट मंत्री ने जानबूझकर सिख व्यक्ति के धार्मिक प्रतीकों पर हमला किया है तथा कानून के अनुसार उसके विरूद्ध कोई कार्रवाई नही की गई। उन्होने कहा कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए नही तो अकाली दल को न्याय लेेने के लिए आंदोलन शुरू करना पड़ेगा।
सरदार ग्रेवाल ने कहा कि इस केस ने कांग्रेस पार्टी तथा इसके नेताओं के सिख विरोधी स्वभाव को एक बार फिर नंगा कर दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेसियों को सिखों के लिए पवित्र माने जाते पांच चिन्हो पर हमला करने में कोई डर यां चिंता महसुस नही होती। ऐसी हरकत करने के बाद भी उन्हे कोई शर्म यां पछतावा महसुस नही किया है। अकाली दल इस मुद्दे पर चुप करके नही बैठेगा तथा इस बेअदबी के दोषियों को कानून के अनुसार सजा दिलाएगा।







