पंजाब में आतंकवादी हमले का बड़ा खतरा, 4000 जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे, जाने वजह

Daily Samvad
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर/पठानकोट
पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर और बटाला में आतंकी हमले के इनपुट के मद्देनजर अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। तीनों जगह शुक्रवार से सुरक्षाबलों द्वारा तीन दिवसीय विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। 13 अक्तूबर तक चलने वाले इस ऑपरेशन में उन गनमैन और ट्रेनीज को भी शामिल कर लिया गया है, जो सेवा से अलग हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार तीनों इलाकों में आला पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। पठानकोट में 45 एसपी रैंक के अफसर, गुरदासपुर में 33 और बटाला के 22 एसपी तैनात किए हैं। इसके अलावा बटाला में 50, गुरदासपुर में 92 और पठानकोट में 130 डीएसपी भी अभियान में लगाए गए हैं।

वहीं, बटाला में 108 और गुरदासपुर व पठानकोट में 125 इंस्पेक्टर और तीनों हलकों में कुल 197 सब इंस्पेक्टर भी काम कर रहे हैं। इस तरह गुरदासपुर में 360, पठानकोट में 379 और बटाला में 267 अफसर तैनात हैं। इन अधिकारियों को चार हजार से अधिक पुलिसकर्मी भी मुहैया कराए गए हैं।

इससे पहले सभी सीमांत जिलों में प्रशासन द्वारा ड्रोन उड़ाने पर रोक के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लेकर चलने पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही सभी मकान मालिकों को अपने किरायदारों का पूरा विवरण संबंधित पुलिस थानों में जमा कराने को कहा गया है।

आम लोगों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि देर तक ठहरने वाले मेहमानों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी जाए। सीमांत जिलों में हर अजनबी पर नजर रखी जा रही है। स्थानीय लोगों से भी कहा गया है कि अपने क्षेत्र में किसी भी अनजान व्यक्ति के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए।

पठानकोट में एक हफ्ते से रेड अलर्ट, अस्पताल में वार्ड खाली करवाया

शुक्रवार को पठानकोट में पीएपी जालंधर, पीपीए फिल्लौर, एनआरआई विंग और सीटीसी बहादुरगढ़ से 911 पुलिस कर्मचारियों को पठानकोट भेजा गया है। इसके अलावा एक हफ्ते से चल रहे रेड अलर्ट के बीच आईजी बॉर्डर रेंज एसपीएस परमार और एडीजीपी एसओजी रमेश चंद्रा भी पठानकोट में डेरा जमा चुके हैं।

पठानकोट में सर्च चलाने से पहले आईजी परमार और एसएसपी पठानकोट दीपक हिलोरी ने करीब 2400 कर्मचारियों और अधिकारियों को लमीनी स्थित स्टेडियम में संबोधित किया। दूसरी तरफ डीसी रामबीर ने सिविल अस्पताल में ट्रामा सेंटर और इमर्जेंसी वार्ड खाली करने, 20 बेड रिजर्व रखने, दवाओं और ब्लड यूनिट्स का पूरा इंतजाम रखने के आदेश दिए हैं। तीन बड़े निजी अस्पतालों को भी हर स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा 100 से अधिक बसों को खाली रखने के आदेश जारी किए हैं।

तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 8 नोडल अफसर और 1 को-ऑर्डिनेटर तैनात

आतंकी हमले के इनपुट के बाद पठानकोट में बदले हालातों के बीच डीसी रामबीर ने जिले भर में तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 8 नोडल अफसर और 1 को-ऑर्डिनेटर तैनात किया है। डीसी ने आदेश जारी कर एसडीएम पठानकोट अर्शदीप सिंह लुबाना को को-ऑर्डिनेटर बनाया है, जबकि डीएसपी हेडक्वार्टर राजेश मट्टू को नोडल अफसर तैनात कर निर्देश जारी किए हैं कि वह एसएसपी और डीसी को हर स्थिति से अवगत करवाते रहेंगे।

जिले में अमन कानून कायम रखने के लिए वे ओवरऑल इंचार्ज होंगे। इसके अलावा आरटीओ गुरदासपुर और जीएम रोडवेज राजिन्द्र मन्हास को नोडल अफसर तैनात कर पुलिस और प्रशासन को हर तरह की ट्रांसपोर्ट सुविधा देने को कहा गया है। मेडिकल टीमें और एंबुलेंस के लिए एसएमओ पठानकोट डॉ. भूपिंदर सिंह को नोडल अफसर बनाया है।

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने  के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *