नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से अनौपचारिक मुलाकात के लिए तमिलनाडु के प्राचीन शहर महाबलीपुरम को चुना था। दो दिनों तक उन्होंने चीन के राष्ट्रपति के साथ न सिर्फ लंबी वार्ता की बल्कि इस ऐतिहासिक स्थल से उन्हें परिचित भी कराया।
रविवार को पीएम ने महाबलीपुरम में लिखी अपनी एक कविता शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘कल महाबलीपुरम में सवेरे तट पर टहलते-टहलते सागर से संवाद करने में खो गया। ये संवाद मेरा भाव-विश्व है।’
उन्होंने आगे लिखा कि इस संवाद भाव को शब्दबद्ध करके आपसे साझा कर रहा हूं। पीएम मोदी की ‘हे… सागर!!! तुम्हें मेरा प्रणाम!’ कविता को जानेमाने भजन गायक पंकज उदास ने सराहा है। उन्होंने लिखा, ‘अद्भुत संदेश के साथ अद्भुत अभिव्यक्ति।’
कल महाबलीपुरम में सवेरे तट पर टहलते-टहलते सागर से संवाद करने में खो गया।
ये संवाद मेरा भाव-विश्व है।
इस संवाद भाव को शब्दबद्ध करके आपसे साझा कर रहा हूं- pic.twitter.com/JKjCAcClws
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2019
सोशल मीडिया पर लोग पीएम की कविता को खूब पसंद कर रहे हैं। लोग शनिवार सुबह महाबलीपुरम बीच पर प्लॉगिंग करने की उनकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।








