डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम के कुछ अधिकारियों और दलाल टाइप के नेताओं की मिलीभगत से निगम खजाने को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के नाक के नीचे शहर कई इलाके में अवैध निर्माण चल रहा है, लेकिन निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा से लेकर मेयर जगदीश राजा तक इसे रोक पाने में नाकाम हैं।
बस्ती अड्डा चौक के पास खुराना प्लाईवुड के पास तीन मंजिला शोरूम बनाया जा रहा है। इस शोरूम का कोई नक्शा पास नहीं है। इलाके के इंसपैक्टर की आंख बंद है तो शिकायत के बाद कमिश्नर भी चुप हैं। जिससे रातों-दिन इस जगह अवैध रूप से निर्माण जारी है। बस्ती दानिशमंदा में एक के बाद एक कई दुकानें अवैध रूप से बन गई हैं।
इंस्पैक्टर मेहरबान तो …. दलाल पहलवान
आजकल जालंधर नगर निगम में इंस्पैक्टरों का राज है। अगर इंस्पैक्टर मेहरबान हैं तो दलाल पहलवान है। शहर के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से निर्माण और शोरूम बन रहे हैं। बावजूद इसके मेयर जगदीश राजा और कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा मौन है। इस मौन के कारण करोड़ों रुपए की सीधे तौर पर चोरी हो रही है।
आरटीआई कार्यकर्ता रविंदरपाल चड्ढा और रवि छाबड़ा ने इन अवैध निर्माणों के खिलाफों लिखित में मेयर जगदीश राजा और कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इऩकी शिकायतें डस्टबिन में फेंकी जा रही है। इन शिकायतों के बाद भी रविवार को इन अवैध निर्माणों की स्पीड ने और तेजी पकड़ ली है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।








