डेली संवाद, जालंधऱ
इनौसैंट हार्टस स्कूल की छात्राएं आकृति व हरगुण ने सी.बी.एस.ई. कलस्टर नार्थ काोन-2 रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल जीते। द्वित्तीय कक्षा की आकृति ने अंडर-8 कैटेगिरी में 300 मी.-इनलाइन (लड़कियां) व 1000 मी. इनलाइन (लड़कियां) में भाग लिया तथा गोल्ड मैडल जीते।
चौथी कक्षा की छात्रा हरगुण हुंडल ने अंडर-12 कैटेगिरी में 500 मी.-इनलाईन (लड़कियां) में भाग लिया तथा सिल्वर मैडल जीता तथा 1000 मी.-इनलाइन (लड़कियां) में गोल्ड मैडल जीता। दोनों ने नैशनल लेवल पर पहुंचकर स्कूल को गौरवान्वित किया। इससे पहले भी दोनों विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल जीत चुकी हैं।
यह चैम्पियनशिप सैफरॉन सिटी स्कूल, फतेहगढ़ साहिब में आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रिंसीपल राजीव पालीवाल व इनोसैंट हार्टस की मैनेजमैंट ने विजेता विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।