युवाओ को नशे से दूर करने के लिए तिवारी बने नशेड़ी
डेली संवाद, जालंधर
युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के प्रधान एंव युवा नेता सुशील तिवारी पिछले कुछ सालों से समाज सेवा के हर मुद्दे को नेताओ तथा अफसरों तक पहुँचते आ रहे है लेकिन अब वह नेता से अभिनेता बनने जा रहे है।
युवा नेता सुशील तिवारी ने कहा कि हमारे समाज मे नशे ने युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर दिया है, युवा नशे की धुत्त में अपने माँ बाप को भूल गया है। नशे को रोकने के लिए सरकार की तरफ से कार्रवाई भी हो रही है मगर कार्रवाई सही दिशा में न होने से कई गाँव में कच्ची शराब बेची जा रही है।
कच्ची शराब बनाने वाले लोगों को इस गलत धंधे से निजात दिलाने के लिए एक वेब सिरीज़ जिसका नाम है चम्पा और टैगलाइन है नशा देगी भरपूर, इसमें दिखाया गया है कैसे पुलिस वालों की मिलीभगत से गाँव में कच्ची शराब बेची जाती है।
इस सीरीज को डायरेक्टर प्रकाशक, लेखक और सहयोगी आनंद मिश्रा और अभिनेता सुशील तिवारी, विपिन एच. सिंह, पंकज बरवार, प्रियंका, रानी खान, उमाशंकर तिवारी, शिवपूजन, गोलू आदि हैं।