नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली अगले बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुंबई में सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने के बाद अब यह तय हो चुका कि गांगुली निर्विरोध रूप से भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अगले अध्यक्ष बनने वाले हैं। 23 अक्टूबर को विधिवत रूप से ‘दादा’ बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन जाएंगे।
अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर के विकल्प के तौर पर जब सौरव गांगुली को कमान सौंपी गई, तब भारतीय टीम पूरी तरह बिखरी हुई थी। बदलाव के दौर से गुजर रही टीम इंडिया को खड़ा करने वाले सौरव ने एक नए खिलाड़ियों को मौका दिया और अपनी नई टीम तैयार की।
इस बीच सौरव गांगुली की भी बीसीसीआई में नई सेना तैयार हो गई है। आधी रात को गांगुली अपनी नई टीम के साथ नजर आए। उन्होंने बीसीसीआई की नई टीम की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटाे शेयर करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई है कि नई टीम अच्छा काम कर सकती हैं।
इस तस्वीर में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर भी हैं
गांगुली के साथ इस तस्वीर में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, उनके छोटे भाई और बोर्ड के नए कोषाध्यक्ष अरुण धूमल। गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और बोर्ड के नए सचिव जय शाह और महिम वर्मा साफ तौर पर देखे जा सकते हैं।
पूर्व कप्तान ने इस मौके पर अनुराग ठाकुर का विशेष शुक्रिया अदा किया। बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए एन श्रीनिवासन और अनुराग ठाकुर का गुट आमने-सामने था। जहां श्रीनिवासन अपने करीबी बृजेश पटेल को अध्यक्ष बनाना चाहते थे, वहीं अनुराग ठाकुर सौरव गांगुली का समर्थन कर रहे थे।
उपाध्यक्ष की पोस्ट के लिए उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के महिम वर्मा ने अपना नाम आगे किया है। संयुक्त सचिव के लिए जयेश जॉर्ज का नाम सामने आया है। काउंसलर के पद के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रभतेज सिंह का नाम आगे है। वहीं बृजेश परसुराम पटेल और एम खैरुल जमाल मजूमदार ने गवर्निंग काउंसिल की सदस्यता के लिए नामांकन भरा है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।