डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 15 अक्टूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा राज्य भर की विभिन्न मंडियों से 20.9 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की।
उन्होंने विवरण देते हुए बताया कि सरकारी एजेंसियों द्वारा 2035766 मीट्रिक टन धान की खरीद की है जबकि निजी मिल मालिकों द्वारा 55130 मीट्रिक टन की खरीद की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि पनग्रेन द्वारा 796027 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 545746 टन और पनसप द्वारा 391387 टन धान की खरीद की गई जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कोर्पोरेशन द्वारा 264783 मीट्रिक टन और एफ.सी.आई. द्वारा 37823 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।








