डेली संवाद, जालंधर
सी.बी.एस.ई.कलस्टर टेबल टैनिस टूर्नामैंट में इनोसैंट हाट्र्स के विद्यार्थियों ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए स्वर्ण पदक जीते। 9 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए। लडक़ों के अंडर-14 वर्ग में सक्षम गोयल, केशव, तानिश व अर्चित ने स्वर्ण पदक जीते व लड़कियों के अंडर-14 वर्ग में कशिका, काशवी, मान्या व लव्या ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान पक्का कर लिया है।
लडक़ों के अंडर-17 वर्ग में हार्दिक चड्ढा, जयेश पंडित, धु्रव शर्मा व हरनूर सिंह तथा लड़कियों के अंडर-19 वर्ग में हेजल, राबिया, समीक्षा व श्रेया ने कांस्य पदक जीते। इसके अतिरिक्त हार्दिक चड्ढा ने अंडर-17 वर्ग में द्वितीय, गुरसहज बवेजा ने अंडर-19 वर्ग में तृतीय व कशिका अग्रवाल ने अंडर-17 वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया और उन्हें व्यक्तिगत पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
लोहारां ब्रांच में लक्ष्य धीर, आयुष हांडा व श्याम कोहली ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीते। 10 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक चले सी.बी.एस.ई कलस्टर टेबल टैनिस टूर्नामैंट का आयोजन सी.जे.एस. पब्लिक स्कूल में हुआ जिसमें पंजाब, जम्मू-कश्मीर के विभिन्न 90 टीमों ने हिस्सा लिया।
इस शानदार उपलब्धि पर प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने खेल विभाग के इंचार्ज संजीव भारद्वाज, कोच तिलक राज व कोच कनिका को बधाई दी। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव अनूप बौरी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उन्हेंं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और भरोसा दिलाया कि इन बच्चों को ट्यूशन फीस में राहत दी जाएगी।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।