डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थी वंश ने 65 पंजाब अंतर्राज्यीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मेंं एक बार फिर स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। इसके साथ ही वंश ने जि़ला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है।
वंश ने अंडर-17 वर्ग व अंडर-48 किलो वर्ग के तहत प्रतियोगिता मेंं जीत प्राप्त की। वंश एक मेधावी छात्र है जोकि खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी पूरी रुचि लेता है। वंश की इस शानदार जीत पर व उसके राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने खेल प्रभारी संजीव भारद्वाज व कोच हरप्रीत को बधाई दी।
स्कूल की मैनेजमैंट ने वंश को बधाई देते हुए उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यह प्रतियोगिता आर्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुई। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डा. अनूप बौरी ने वंश को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं व आश्वासन दिया कि उसे ट्यूशन फीस में राहत दी जाएगी।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।