डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन की छात्राओं ने रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में पांच स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। इन खेलों का आयोजन पंजाब स्कूल खेलों के अंतर्गत किया गया। तृतीय कक्षा की छात्रा अवरीन कौर ने 1500 मीटर व 1000 मीटर क्वाड रेस में भाग लिया और स्वर्ण पदक जीता।
चौथी कक्षा की छात्रा हरगुण कौर ने 500 मीटर, 1000 मीटर व 1500 मीटर इनलाइन रेस इन तीनों इवैन्टस मेंं स्वर्ण पदक जीतकर अपनी जीत को शानदार जीत में बदल दिया। कक्षा चौथी की छात्रा करमन ने 1500 मीटर व 500 मीटर क्वाड रेस में स्वर्ण व रजत पदक जीता। आठवीं कक्षा की एकम ने 500 मीटर व 1000 मीटर रिंक रेस में भाग लिया तथा रजत व कांस्य पदक जीते।
प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने खेल विभाग इंचार्ज संजीव भारद्वाज तथा विजेता विद्यार्थियों को उनकी इन उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी। स्कूल मैनेजमैंट ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस चैम्पियनशिप का आयोजन आदमपुर मेंं हुआ। इनोसैंट हाट्र्स के अकादमिक सचिव डा. अनूप बौरी ने विजेता विद्यार्थियोंं तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा कहा कि इन बच्चों को ट्यूशन फीस में राहत दी जाएगी।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।