नई दिल्ली। करवा चौथ के त्योहापर पर पूरे देश में धूम मची हुई थी. केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सितारों ने भी करवा चौथ बड़े धूमधाम से मनाया गया. बॉलीवुड के कई जोड़े ऐसे थे, जिनका इस बार पहला या दूसरा करवा चौथ था, इसमें अनुष्का और विराट की जोड़ी भी शामिल है।
अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद अपना दूसरा करवा चौथ काफी शानदार तरीके से मनाया, जिसकी फोटो भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की. करवा चौथ के मौके पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इतने प्यारे लग रहे थे कि बॉलीवुड सितारों ने भी उनकी तारीफों के पुल बांध दिये।
करवा चौथ के मौके पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ही पारंपरिक लुक में नजर आए. जहां अनुष्का शर्मा रेड प्रिंटेड साड़ी में दिखाई दीं, तो वहीं विराट कोहली ब्लैक कुर्ते में नजर आए. अपनी इस फोटो को साझा करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा, “जीवनभर के लिए मेरा साथी और एक दिन के लिए मेरा फास्टिंग पार्टनर।
https://www.instagram.com/p/B3ujURip7Sn/?utm_source=ig_web_copy_link
सभी को करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.” अनुष्का और विराट की इस फोटो पर प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा, “तुम दोनों सबसे ज्यादा क्यूट हो.” इसके अलावा सिंगर नीति मोहन ने भी अनुष्का की फोटो पर अपना रिएक्शन दिया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।