विजेता डिप्सीयंस है संस्थान का गौरव- सी.ए.ओ रमनीक सिंह
डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल भोगपुर के विद्यार्थियों ने श्री गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल अमृतसर में आयोजित सी.बी.एस.ई फुटबाल कलस्टर टूर्नामैंट में भाग लेकर अपने शानदार प्रदर्शन को दिखाते हुए रनरअप ट्राफी पर अपनी धाक जमाई। इस प्रतियोगिता में सीबीएसई से संबंधित 91 के लगभग विभिन्न स्कूलों की टीमों ने भाग लिया तथा अपने खेल कौशल को सबके समक्ष प्रस्तुत किया।
जिसमें डिप्सीयंस ने अपनी योग्यता को सिद्ध करते हुए अपना तथा संस्थान का नाम रौशन किया। इस प्रतियोगिता को नार्थ ज़ोन अंडर 17 तथा अंडर 19 में विभाजित किया गया। जिसमें डिप्स भोगपुर के सुखराज, चंद्रेश, गुरलीन सिंह, तनवीर सिंह, राहुल गिल, अभिषेक, अमनदीप, शहबाका, सुमित, विशाल, सुखवीर तथा गुरप्रीत सिंह ने अपने प्रदर्शन को दिखाते हुए शानदार जीत हासिल की।
सभी विजेता विद्यार्थियों को डिप्स चेन के.सी.ए.ओर मनीक सिंह तथा स्कूल की प्रिंसीपल ने बधाई दी तथा विजेता डिप्सीयंस को अपने संस्थान का गौरव कहते हुए सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाडिय़ों ने इस जीत को प्राप्त करते हुए यह सिद्ध किया है कि वह किसी के कम नहीं है तथा भविष्य में होने वाले खेलों में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करते रहेंगे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।