डेली संवाद, चंडीगढ़
विधानसभा उप चुनाव में फगवाड़ा से कांग्रेस के बलविंदर सिंह धालीवाल ने भाजपा के राजेश बाघा को 26016 वोटों के अंतर से हरा दिया है। यह सीट 12 साल बाद कांग्रेस के हाथ आई है, वहीं अकाली दल का गढ़ माने जाते जलालाबाद हलके से कांग्रेस उम्मीदवार रमिंदर आमला 16136 वोटों से विजयी रहे। दाखा से अकाली दल के मनप्रीत अय्याली, मुकेरियां से कांग्रेस की इंदू बाला जीत गई हैं।
पंजाब में कांग्रेस का परचम, BJP शून्य पर आउट, अकाली दल एक सीट जीतने में सफल, पढ़ें पूरा परिणाम, किस उम्मीदवार को पड़े कितने वोट, जानें
Leave a Comment