पंजाब सरकार ने दो लोगों को बनाया ‘करोड़पति’, पढ़ें दीवाली पूजा बंपर के नतीजे, कौन बना करोड़पति

Daily Samvad
1 Min Read
डेली संवाद, चंडीगढ़
लॉटरी विभाग द्वारा आज लुधियाना में पंजाब स्टेट माँ लक्ष्मी दीवाली पूजा बंपर -2019 का ड्रॉ निकाला गया। लॉटरी विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 करोड़ रुपए के पहले दो ईनाम (2.5 करोड़ रुपए हरेक) टिकट नंबर ए-411577 और बी-315020 ने जीते हैं।
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 लाख रुपए का दूसरा ईनाम टिकट नंबर ए-782974, ए-033304, ए-057919, ए-111864, ए-015810, बी-335522, बी-208877, बी-584826, बी-327848 और बी-561183, जबकि 10 -10 लाख का तीसरा ईनाम टिकट नंबर ए-073447, ए-176985, ए-700350, ए-734606, ए-214927, बी-438453, बी-158537, बी-954359, बी-879583 और बी-731463 ने जीते हैं।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि दीवाली बंपर सम्बन्धी सभी नतीजों की जानकारी पंजाब लॉटरी विभाग की वैबसाईट से प्राप्त की जा सकती है। लोगों के भरपूर समर्थन को देखते हुए प्रवक्ता ने कहा कि विभाग द्वारा आज पंजाब राज्य न्यू ईयर बंपर -2020 भी लांच किया जा रहा है।
इस बंपर का पहला ईनाम 3 करोड़ रुपए का होगा। उन्होंने आगे कहा कि लॉटरी स्कीम को और पारदर्शी बनाने के लिए लॉटरी विभाग द्वारा हमेशा लोगों को बेची गई टिकटों में से ही यकीनी तौर पर पहला ईनाम घोषित किया जाता है।












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *