नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है। बारिश से प्रदूषण और धुंध से राहत मिलने की उम्मीद है, रविवार तड़के से राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है। हरियाणा के गुरुग्राम में भी तेज बारिश हुई। नोएडा के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। शनिवार की शाम को हवा तो चली लेकिन धुंध कम नहीं हुई।
दिवाली के छठवें दिन रविवार को दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की घनी चादर छाई है। एनसीआर के सभी शहरों की हवा गुणवत्ता बेहद खराब से गंभीर स्तर के बीच रहने से लोगों को दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि शनिवार दोपहर बाद हवा की गति में तेजी आई पर विशेषज्ञों ने प्रदूषण के स्तर में गिरावट आने की उम्मीद जताई है लेकिन समूचे एनसीआर वालों की सांसों पर अभी भी अगले हफ्ते तक संकट बरकरार रहेगा।
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार की तुलना में हवा की तेज गति से दिल्ली के प्रदूषण स्तर में थोड़ा सुधार हुआ और दिल्ली पर पश्चिमी विक्षोभ का भी असर दिखा। इससे दोपहर बाद हवा की गति तेज हुई।
शुक्रवार के 6 किमी प्रति घंटे की तुलना में शनिवार को यह 15 किमी प्रति घंटे हो गई है। साथ ही शाम को हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर स्तर से सुधरकर बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली में यह 399 दर्ज किया गया। यही स्थिति गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद व गुरुग्राम में भी देखी गई।