पंजाब और हरियाणा में 2900 जगहों पर जल रही पराली, नासा ने खोली पोल, देखें तस्वीरें

Daily Samvad
2 Min Read

नई दिल्ली। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन की कुछ तस्वीरों ने पराली न जलाने को लेकर हो रहे दावों की पोल खोली है. नासा की ओर से जारी 3 नवंबर 2019 की तस्वीरों में पंजाब और हरियाणा में 2900 जगहों पर पराली जलाई जा रही है. ये तस्वीरें भारतीय समय के अनुसार शाम करीब 5 बजे की हैं।

जानकारी के अनुसार जिन जगहों पर पराली जलाई जा रही है उसमें से ज्यादातर पंजाब के हिस्से हैं, जबकि हरियाणा के भी कुछ हिस्सों में पराली जलाई जा रही है. नासा की तस्वीरों से साफ हो रहा है कि हरियाणा में आंशिक जगहों पर जबकि पाकिस्तान के लाहौर और आसपास के इलाकों में भी आंशिक तौर पर पराली जलाई जा रही है. सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि दिल्ली में हवा के जानलेवा स्तर तक जहरीली होने के बाद भी भारत के पंजाब प्रांत में जबरदस्त तरीके से पराली लगातार जलाई जा रही है।

900 अंक हुआ दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता इंडेक्स

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को कई जगहों पर वायु गुणवत्ता का इंडेक्स (AQI) 900 अंक पार तक चला गया. दिल्ली के पड़ोसी दो जिलों गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए मंगलवार तक के लिए सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. दिल्ली-एनसीआर के जहरीले प्रदूषण के चलते हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी प्राइवेट, सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को 4 और 5 नवंबर को बंद रखने का निर्देश दिया है।

सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट सचिव दैनिक आधार पर दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण की स्थिति की निगरानी करेंगे. वहीं मुख्य सचिवों को 24 घंटे-सातों दिन अपने-अपने राज्यों के जिलों की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *